सिटी पोस्ट लाइव : अपराधियों की दुस्साहस ने जमुई पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रही है। लगातार गोलीबारी से इलाके में दहशत फैली हुई है। शुक्रवार को जहां संगथु गांव में गोली मारकर दो लोगों को घायल किया गया तो वहां फिर शुक्रवार कि शाम नगरपरिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा मुहल्ला में बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया और आसानी से हथियार लहराते हुए पैदल चलते बने।
घायल व्यक्ति को स्वजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां व्यक्ति के सीने में दो गोली लगे होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत का साला और लोक अभियोजक गणेश रावत का 42 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार है। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक व्यक्ति सिरचंद नवादा मुहल्ला में ही एक व्यक्ति के घर गया था। जहां से युवक बाईक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने सीने में दो गोली मार दी। जबतक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तबतक दोनों अपराधी फरार हो गया।फिलहाल गोली मारने के कारणों जा पता नहीं चल सका है और न ही अपराधियों की पहचान हो पाई है। घायल सुधीर भी कुछ बताने में असमर्थ है,उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
जमुई से मो. अंजुम आलम रिपोर्ट