सहरसा में अपराधियों का तांडव जारी, चाकू से हमला कर तीन सगे भाई को किया जख्मी
सिटी पोस्ट लाइव, एक्सक्लूसिव : रविवार की देर शाम सदर थाना के मत्स्यगंधा में समीप तीन सगे भाई रणधीर यादव,रंजीत यादव और सुजीत यादव को दीपक कुमार,अभिषेक कुमार और मधुसूदन कुमार सहित करीब दस की संख्यां में युवा अपराधियों ने चाकू मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी रंजीत यादव की स्थिति बृहद नाजुक है। हद की बात है कि हम सदर अस्पताल में करीब 45 मिनटों तक मौजूद रहे लेकिन जख्मी को देखने कोई पुलिस अधिकारी नहीं आये। 45 मिनटों के बाद कुछ पैंथर के जवान हाजिरी लगाने आये।
इस घटना ने पूरी तरह से साबित कर दिया है कि सहरसा में अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है और अपराधी की ना केवल बल्ले-बल्ले है बल्कि अपराधी पुलिस पर भारी हैं। एक पैंथर के जवान से हमने बात की तो उसने चाकूबाजी की बात कही और बड़े अधिकारी के अस्पताल आने और छापामारी करने की बात कही। बिना जख्मी के बयान के पुलिस अधिकारी आखिर किधर छापामारी कर रहे हैं,पता नहीं। शक के दायरे में है पूरी तरह से पुलिस।
पीटीएन मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की खास रिपोर्ट