मुजफ्फरपुर : अपराधियों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से लूटे 10 करोड़ रुपए के सोने
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी लूट की’ घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बुधवार की सुबह 10 करोड़ रुपए से अधिक का सोना लूट लिया और फरार हो गए. घटना जिले के सदर थाना के भगवानपुर इलाके की है. बता दें पिछले कुछ महीनों में मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. कभी दिनदहाड़े ATM मशीन से कैश लुटे तो कभी बैंक के कैश वैन को निशाना बनाया.
मुजफ्फरपुर में दिन दहाड़े लूट, फायरिंग कर दहशत फैला 2 लाख लेकर हुए फरार
लेकिन इस बार लुटेरों ने मुथूट फाइनेंस कंपनी के दफ्तर को निशाना बनाया और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए. लुटेरे कंपनी के दफ्तर में ग्राहक बनकर घुसे थे और मौका पाते ही पिस्टल के दम पर सभी कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया. इस दौरान अपराधियों ने 5 बैग सोना लूट लिया जिसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपए से भी अधिक बताई जा रही है.
मुजफ्फरपुर में दिन दहाड़े 20 लाख की लूट, ATM में कैश डालने आई वैन के गार्ड की हत्या
इस घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने मैनेजर का सिर भी फोड़ दिया. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. मुजफ्फरपुर में लूट की इस बड़ी घटना ने एक बार फिर से प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले की जांच के लिए इलाके के डीएसपी से लेकर एसएसपी पहुंचे हैं. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही लूट की वारदात के बाद भी प्रशासन जागने को तैयार नहीं है. लूटेरे दिनदहाड़े आते हैं और लूट की घटना को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं.
मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया सेना का जवान, वाहन लूट गिरोह का है सरगना
Comments are closed.