सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों बिहार में लगातार आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. वही दूसरी तरफ पुलिस लगातार आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश तो रही है, लेकिन इसके बाद भी अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में असफल हो जा रही है. ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है, जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से 10 लाख रूपये नगद लूट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी अनुसार बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के कर्मियों से हथियार के बल पर पैसे लूट लिए गए.
बताया जाता है कि स्वागत पेट्रोल पंप के मैनेजर और स्टॉफ रुपए लेकर बैंक जा रहे थे, लेकिन वे लोग एनएच वाले रास्ते को छोड़ अन्य रास्ते से जा रहे थे. उसी दौरान लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. मैनेजर और स्टॉफ के अनुसार बैंक जाने के क्रम में तीन हथियारबंद अपराधियों ने रास्ते में उन्हें रोक रुपया छीन फरार हो गए।
जब पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई तो फौरन घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई। अगर इस घटना को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि जब पुलिस अपनी तहकीकात पूरी करेगी उसके बाद इस लूट की घटना में नया मोड़ आ सकता है।
मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.