रामगढ़ में अपराधियों ने युवक पर दागी तीन गोलियां, मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर बस्ती में शनिवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक पर तीन गोलियां दाग दी। इस वारदात में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चितरपुर, मायल और रजरप्पा प्रोजेक्ट एरिया में दहशत का माहौल कायम हो गया है। वारदात की पुष्टि करते हुए रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि मृतक की पहचान मायल गांव निवासी इम्तियाज के रूप में हुई है। देर रात वह चितरपुर बस्ती में गफूर चाय दुकान के पास खड़ा था। इसी दौरान बाइक से आए दो अपराधियों ने उसे निशाना बनाया।

उस पर 3 गोलियां दागी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घायल इम्तियाज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान इम्तियाज ने दम तोड़ दिया। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि इम्तियाज का किसी के साथ पैसे का लेनदेन था। पैसे मांगने की वजह से ही विवाद बढ़ा था। हालांकि अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि गोली किस वजह से चली है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share This Article