सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच जब देश में पूर्ण लॉकडाउन था तो अपराधी भी बिलों में घुसे हुए थे. लेकिन जैसे ही बिहार में अनलॉक 1 की शुरुआत हुई की अपराधी पुलिस को आंख दिखाने लगे. ताजा मामला नवादा जिले का है, जहां अपराधियों ने न सिर्फ पुलिस को आंख दिखाई बल्कि पुलिस वाले के ऊपर ही हमला कर दिया. घटना पकरीबरावां की है, जहां के थाना प्रभारी सरफराज इमाम पर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में गंभीर रुप से घायल थाना प्रभारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों उनकी हालत चिंताजनक बताई है.
जानकारी अनुसार पकरीबरावां थाना प्रभारी सरफराज इमाम एटीएम फ्रॉड के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निकले थे. इसी क्रम में अपराधियों ने थालपोस गांव के निकट उनपर हमला कर दिया. इस घटना वे गंभीर रुप से घायल हो गये. बताया जाता है कि अपराधी इससे पहले भी थाना प्रभारी को धमकी दे चुके थे.
वहीं SDPO ने बताया है कि थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि एटीएम फ्रॉड के कुछ अपराधी गांव में जुटे हैं. उक्त सूचना के आधार पर सरफराज इमाम छापेमारी के लिए निकलते थे. लेकिन पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर गोलियां बरसा दी. एक गोली उनके सिर के पास भी लगी है. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल पुलिस उन अपराधियों को ढूंढने में जुट गई है.
Comments are closed.