City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में अपराधियों का बढ़ रहा मनोबल, पंचायत चुनाव में प्रतिनिधियों के लिए बना आफत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों का दिन प्रतिदिन मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस के सख्त होने के बावजूद आरोपी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. दरअसल, पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है और इसके साथ ही मुखिया, उपमुखिया से लेकर मुखिया पतियों पर आफत आ बनी है. जानकारी के मुताबिक, अब तक लगभग एक दर्जन पंचायत के प्रतिनिधियों को गोली मार कर हत्या कर दी गयी है.

खबर के मुताबिक, इस साल लॉकडाउन के दौरान मेघौना के पूर्व मुखिया सह माकपा नेता जगदीशचंद्र बसु की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी तो वहीं शहर के मील रोड में पूर्व मुखिया पदमलाल राय की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इसके साथ ही पूर्व जिप सदस्य सह फरकिया के बाहुबली रामानंद पहलवान, मुखिया लालो यादव, और चोढ़ली पंचायत के मुखिया पति की हाल ही में पंचायत के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. इन सभी मुख्य के कुछ हत्यारों को पकड़ा गया है तो वहीं कई अब तक फरार भी हैं.

इसके साथ ही चार दिन पहले ही एक पूर्व पंचायत समिति के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी अब बस में नहीं रह रहे हैं. इनके अलावे भी अन्य पंचायत के प्रतिनिधियों को हत्या कर दी गयी है. हत्या के मामले और खतरे को देखते हुए कई बार कई बार पंचायत के प्रतिनिधियों के तरफ से सुरक्षा की मांग भी की जाती है लेकिन पुलिस के पास इतनी क्षमता नहीं है कि हर किसी को सुरक्षा प्रदान करे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.