भाकपा माओ ने दी सासाराम रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी, 20 लाख रुपये की मांग
सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड के माओवादी संगठन भाकपा माओ के नाम से एक पत्र भेज कर सासाराम रेलवे स्टेशन को विस्फोट कर उडाने की धमकी दी गयी है, तथा स्टेशन प्रबंधक से 20 लाख की लेबी मांगी गयी है. झारखण्ड के गिरीडीह के एक काँग्रेस नेता के लेटर पैड पर ये रंगदारी मांगी गयी है. साधारण डाक से भेजे गये इस पत्र में धमकी दी गयी है कि अगर 10 दिनों के अंदर 20 लाख रूपये गिरीडीह नहीं पहुँचाया गया तो उनका संगठन कठोर कार्रवाई करेंगी. पत्र मिलते ही रेल पुलिस मे हडकम्प मच गया है.सासाराम के स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया की पत्र को उन्होंने जीआरपी को सौंप दिया है तथा रेल पुलिस इसकी जांच कर रही है. वही जीआरपी सासाराम के थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया की ऐसा प्रतीत होता है कि यह पत्र फर्जी है, क्योंकि उपरांत इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला है. विदित हो कि पुर्व मे भी इस तरह के पत्र बोध गया रेलवे स्टेशन पर भी भेजा गया था. जो जांच के बाद मामला फर्जी निकला था. ठीक उसी प्रकार का पत्र सासाराम रेलवे स्टेशन प्रबंधक को भी मिला है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमे जो भी शरारती तत्व होंगे उसपर जाँचकर कड़ी करवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि आये दिन इस तरह की धमकी भरा पत्र बिहार के कई सरकारी कार्यालय में भी भेजा जाता रहा है और अफवाह फैलाने की कोशिश की जाती रही है। इसी तरह का धमकी भरा पत्र पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी पत्र की माध्यम से की गयी थी। अभी हाल ही के कुछ दिनों पूर्व बोध गया मन्दिर को उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिला था जिसके बाद पूरा महकमा हिल गया था और जब जाँच की गयी तो ये फर्जी निकला। खैर जो भी हो लेकिन इसकी जाँच कर इस तरह के अफवाह फैलाने वालों को पकड़ कर कठोर से कठोर करवाई करनी चाहिये ताकि कोई भी असामाजिक तत्व दुबारा इस तरह की अफवाह फैलाने वाला पत्र को भेजने की हिमाकत ना कर सके।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.