City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना काल में नशा करने का आसान तरीका बना कफ़ सिरप, पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना महामारी के बीच नशेड़ियों को नशा करने का एक आसान तरीका मिल गया है. ये नशेड़ी अब शराब नहीं बल्कि कफ सिरप पी रहे हैं. दरअसल बेगूसराय में बलिया अनुमंडल क्षेत्र के बलिया थाने पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने गुप्त सूचना के आधार पर एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि इस कोरोना काल में भी आवश्यक सेवा की दुकानों को छूट दी गई है और इसी के आड़ में बलिया बाजार के पुरानी दुर्गा स्थान के समीप एक दवा दुकान में प्रतिबंधित कप सिरप का कारोबार किया जा रहा है। खासकर इसका सेवन युवा वर्ग के लोग नशे के लिए करते हैं । इसी सूचना के आधार पर बलिया थाने की पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी की और उसे यह सफलता हाथ लगी। फिलहाल पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लिया है तथा पूछताछ कर रही है।

बता दें कई ऐसे कफ सिरप हैं, जिन्हें अफीम से बनाया जाता है. जिसमें लगभग तीन प्रतिशत अफीम होती है. इस सीरप को  एक-दो चम्मच पीने पर दवा की तरह काम करता है, पर पूरी बोतल गटकने पर शराब की तरह नशा होता है. विशेषकर टीवी, दमा जैसी बीमारियों से ग्रसित रोगियों को कोडीन वाले कफ सीरप दिए जाते हैं. इसी तरह के काफ सिरप जो प्रतिबंधित है, उसे बेचा जा रहा था.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.