City Post Live
NEWS 24x7

बीजेपी MLC अशोक अग्रवाल से घूसखोर इंजीनियर ने माँगा था 83 लाख रूपये.

अभियंता ने विधान पार्षद को कर रखा था परेशान, उसकी गिरफ्तारी से नेता जी को मिली राहत.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बीजेपी MLC अशोक अग्रवाल से घूसखोर इंजीनियर ने माँगा था 83 लाख रूपये.

सिटी पोस्ट लाइव : विजिलेंस की जाल में फंसे घुसखोर अभियंता ने बड़े बड़े ठेकेदारों को तो परेशान कर ही रहा था साथ ही ठेकेदारी करनेवाले सत्ताधारी दल बीजेपी के नेताओं को भी पानी पिला रखा था.बीजेपी के विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के अनुसार  पटना में सोमवार को निगरानी की टीम द्वारा 16 लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार अभियंता ने उन्हें भी परेशान कर रखा था.रिश्वत लेने में वो कोई भेदभाव नहीं करता था. ठेकेदार चाहे मामूली हो या फिर सत्ताधारी दल का नेता सबसे वह रिश्वत बेरहमी के साथ वसूलता था.

निगरानी विभाग की टीम ने राजधानी बेली रोड स्थित अंबेडकर पथ के अपराजिता पार्वती विला अपार्टमेंट में छापेमारी कर इंजीनियर अरविंद कुमार को 16 लाख रुपये रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार किया है.अरविंद कटिहार में पीडब्लूडी में बतौर कार्यपालक अभियंता तैनात था.घूसखोर इंजीनियर इतना मजबूत था कि सत्ताधारी बीजेपी के विधानपार्षद से भी भी 83 लाख रू रिश्वत मांग रहा था. अभियंता जब बिना घूस के काम करने को तौयार नहीं हुआ तो आखिर में विधानपार्षद की कंपनी ने रकम देने के लिए स्वीकार कर लिया.फिर शुरू हो गई इस घुसखोर अभियन्ता की घेराबंदी.

छापेमारी में अभियंता के घर अकूत संपत्ति की बरामदगी हुई है.छापेमारी के दौरान इंजीनियर की पत्नी ने कुछ रुपयों के बंडल बाथरूम बंदकर जला दिए और उसे कमोड में डालकर बहा दिया.हालांकि कितने रुपये जलाए गए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली है.मामले की जांच चल रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.