छपरा : शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए कोरोना संकट में भी छलका रहे हैं जाम
सिटी पोस्ट लाइव : पूरा देश कोरोना हमले से डरा-सहमा हुआ और उससे कैसे निजात मिले इसके लिए ईश्वर से हर तरह की दुआ कर कर रहा है ।देश से लेकर सभी प्रांतों की सरकारें और पूरा सिस्टम, इस महामारी से निपटने के लिए,दिन और रात,हर तरह की कोशिश में जुटा हुआ है। ऐसे कठिन और प्रलय के समय में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।कोरोना संकट के बीच छपरा जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत चकहन पंचायत के मुखिया के पति राजदेव,अपने मित्रों के साथ जाम छलका रहे हैं ।जान बचाने की जगह फूल मस्ती का शौक और जुनून इस मुखिया पति पर चढ़ा हुआ है ।माहौल पूरा हसीन और रंगीन है ।इन्हें कोरोना का कोई भय नहीं है ।इन्हें तो बस अंगूर की बेटी से नाता है ।
आखिर यह कैसा तमाशा चल रहा है ?एकतरह बिहार में शराबबन्दी है और दूसरी तरफ कोरोना संकट ।इस मुखिया पति ने जहाँ कोरोना संकट से ऊपर अपनी मस्ती को रखा है,वहीँ शराबबन्दी कानून की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं ।इनकी इस मस्ती को कानूनी तड़के की जरूरत है ।शराबबन्दी के नायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और इस शराबबन्दी को सफल बनाने के लिए बिहार के ब्रांड एम्बेसडर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय लगातार कोशिश में जुटे हैं. लेकिन ये मुखिया पति कानून और शराबबंदी के मनसूबे का दाह-संस्कार कर रहे हैं .
सिटी पोस्ट लाइव के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.