सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत में बड़की मुढारी गांव में बच्चों के मामूली विवाद में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई जिससे उसने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर फायरिंग और रोड़ेबाजी की गयी जिसमें थानेदार बालबाल बच गए. मौका-ए-वारदात से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है.
दरअसल, यह विवाद बच्चों के मछली मारने को लेकर हुआ था और इसी विवाद के कारण दो गुट के लोग आपस में भिड़ गए. उसी दौरान मवेशी चरा कर लौट रहे हीरा पासवान ने बच्चों को छुड़ाने की कोशिश की जिसके दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने हीरा को गोली मार दी. सूचना मिलते ही हरनौत थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, दूसरे पक्ष के लोग ने पुलिस के ऊपर रोड़े बाजी और फायरिंग कर दी.
वहीं, स्थिति की नाजुक हालत देखते हुए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बता दें कि, इसके पूर्व भी इसी गांव में मामूली विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी थी. फिलहाल, इस घटना को लेकर पूरे गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है.
Comments are closed.