सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं नवादा में आज लगातार चौथे दिन भी 2 लोग की मृत्यु हो चुकी है. इसके साथ ही अब मृतकों की संख्या अब 14 तक पहुंच गयी है. साथ ही अन्य 12 से अधिक लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है.
बता दें कि, नवादा और बेगूसराय में जहरीली शराब के सेवन के बाद से ही कई लोगों की तबियत अचानक से ख़राब हो गयी. वहीं इलाज के दौरान ही कई लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, कईयों की तो आंखों की रौशनी तक चली गयी. वहीं अब जहरीली शराब से मौत का सिलसिला य्हमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
खबर की माने तो, इस मामले में किरकिरी से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन जहरीली शराब के पीने से हुई मौतें नहीं मान रहा है. वहीं कई मृतकों के परिजन पुलिस और प्रशासन के डर से घर छोड़कर भाग गए हैं. इतना ही नहीं, अफसरों के पहुंचने से पूर्व परिजनों ने सभी मृतकों के शवों का दाह संस्कार भी कर दिया. वहीं इसे लेकर बिहार की सियासत भी गर्म हो चुकी है. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर बनी हुई है और सरकार की व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े कर रही है.
Comments are closed.