CM के दौरे के दौरान वाल्मीकि नगर में वन-तस्करों का तांडव, सुरक्षा पर उठे सवाल
सिटी पोस्ट लाइव : बाल्मीकि नगर जगल सफारी बरसात के बाद अब जाड़े में एक बार फिर से शुरू हो रही है. आगामी 18 तारीख से जंगल सफारी फिर से शुरू होगी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके पहले यहां इसका जायजा लेने के बहाने लुफ्त उठाने पहुंचे हैं.लेकिन मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान ही यहाँ वन तस्करों ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया है. तस्करों के हमले में एक वन्य कर्मचारी बूरी तरह से घायल हो गया है. इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार अभी बेतिया के बगहा में है. वे यहां वाल्मीकि नगर में जंगल सफारी पर पहुंचे है
वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में इको टूरिज्म के लिए किए गए विकास कार्यों का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शनिवार की शाम करीब पांच बजे वाल्मीकिनगर पहुंचे. वे राजधानी पटना से सीधे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे. हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सिंचाई विभाग के अतिथिगृह आएं. सीएम नीतीश कुमार के बाल्मीकि नगर पहुंचने के दौरान यहां तस्करों के हमले की घटना ने सबको चौका दिया है. इस घटना के बाद से मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े होने लगे है. सीएम के बाल्मीकि नगर में रहने के दौरान हुए इस हमले को सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक के रुप में देखा जा रहा है.
Comments are closed.