गोपालगंज में बाराती और ग्रामीणों की बीच झड़प, दो लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज में शादी में आये ऑर्केस्ट्रा को देखने और गाने की फरमाइश को लेकर बरातियों और ग्रामीणों के बिच झड़प हो गई. आपको बता दें कि इस घटना में घायल 2 बरातियों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हैं. सभी घायलों को सीवान और छपरा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. आपको बता दें’ कि घटना मीरगंज के मटिहानी गांव की है. मीरगंज के मटिहानी गांव में छपरा के ब्रह्मपुर पुल से बारात आई थी. यहां मटिहानी निवासी सुदामा शर्मा की बेटी की शादी थी.
दूल्हे के चाचा कृष्णा शर्मा के मुताबिक यहां बारात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा बुलाया गया था. ऑर्केस्ट्रा के दौरान गांव के सैकड़ों ग्रामीण कुर्सी पर आगे बैठ गए. कुर्सी खाली कराने के लिए जब दुल्हन पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों को मना किया. जिसके बाद ग्रामीणों और बरातियो में मारपीट शुरु हो गई. खबर के मुताबिक इस मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है. फ़िलहाल सभी घायलों को देर रात सीवान सदर अस्पताल और छपरा में भर्ती कराया गया हैं. इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.
ग्रामीण ऑर्केस्ट्रा देखने को लेकर इतने उतावले थे कि उन्होंने अपने गांव में आए मेहमानों की इज्जत तक नहीं की और उल्टे उनके साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया. फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने बताया की आर्केस्ट्रा को लेकर भगदड़ हुआ था. जिसमे स्कॉर्पियो का शीशा फूट गया. इस घटना के बाद जब ड्राइवर स्कॉर्पियो लेकर भागा तो कुचलने से दो लोगों की मौत हो गई. बता दें कि गोपालगंज में ऑर्केस्ट्रा और डीजे की सार्वजनिक स्थलों पर रोक लगी है. बावजूद इसके शादी समारोह में डीजे और ऑर्केस्ट्रा को लेकर अक्सर मारपीट और फायरिंग होती है. जिस कारण लोगों की मौत की घटनाएं घटित होती है.
Comments are closed.