सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में हर रोज 50 हजार से ज्यादा प्रवासियों के बिहार पहुँचने का सिलसिला जारी है.लेकिन जैसे जैसे प्रवासी मजदुर आ रहे हैं, वैसे वैसे प्रदेश के किसी न किसी जिले से हर रोज क्वारेंटाइन सेंटर पर हंगामा होने की खबर सामने आ रही हैं.पूर्वी चंपारण जिले से क्वारेंटाइन सेंटर पर हंगामा होने की खबर आ रही है. ढाका प्रखंड के सिसवा मंगल गांव में बने क्वारेंटाइन सेंटर के मजदूरों और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है.
खबर के अनुसार क्वारंटाइन सेन्टर से बाहर जब प्रवासी मजदुर घुमने फिरने लगे तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया,फिर क्या था प्रवासी मजदूर भी उनसे भीड़ गए. ग्रामीणों द्वारा रोके जाने से नाराज मजदूरों और स्थानी लोगों के बीच लाठी डंडे और पत्थर चलने लगे. घटना में कई मजदूरों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.लोग बहुत आक्रोशित हैं.उनका कहना है कि क्वारेंटाइन सेंटर से बाहर प्रवासी मजदूरों के घुमने से संक्रमण का डर उन्हें सता रहा है. फिलहाल पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है.
क्वारेंटाइन सेंटर पर तो हंगामे हो ही रहे हैं साथ ही क्वारेंटाइन सेंटर से और क्वारेंटाइन सेंटर से पहले ही प्रवासी मजदुर घर भी भागने लगे हैं.बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक़ बाहर से आ रहे 25 फीसदी प्रवासी मजदुर संक्रमित पाए जा रहे हैं.ये आंकड़ा रैंडम जांच का है.अगर सबकी जांच की जाए तो ये संख्या बढ़ भी सकती है.ऐसे में प्रवासी मजदूरों के घर भाग जाने से गावों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है और क्वारेंटाइन सेंटर में भी संक्रमण का चांस ज्यादा हो गया है.
Comments are closed.