City Post Live
NEWS 24x7

छपरा में अपराधियों ने कैश वैन से लूटे 48 लाख रुपए, दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

छपरा में अपराधियों ने कैश वैन से लूटे 48 लाख रुपए, दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बेख़ौफ़ अपराधी लगातार अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं. बिना कानून की परवाह किये अपराधी लगातार लुट-पाट,हत्या और रेप जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.  ताज़ा मामला बिहार के छपरा जिले की है, जहां अपराधियों ने गड़खा थाना के कदना बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक की रामपुर शाखा के नीचे खड़ी कैश वैन पर धावा बोलकर करीब 48 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन की संख्या में रहे सशस्त्र लुटेरों ने चालक को जख्मी कर इस घटना को अंजाम दिया और लूट के दौरान कदना बाजार में करीब 20 राउण्ड फायरिंग भी की. फायरिंग की घटना से सहमें लोगों ने हिम्मत जुटाने के बाद लुटेरों पर ईट भी बरसाये. लुटेरों ने चालक कौशल कुमार को पिस्टल की बट से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बता दें पिछले दिनों भी कई कैश वैन लूट की घटना प्रकाश में आ चुकी है.

बताया जाता है कि अपराधी पहले से ही बैक के निचेघात लगाकर बैठे हुए थे. इलाहाबाद बैंक की रामपुर कदना शाखा के लिए छपरा से कैश लेकर निजी बोलेरो ज्यों ही बैंक के नीचे रूकी कि अपराधियों ने हमला कर दिया. इस दौरान कैश वैन के गार्ड अशोक सिंह ने फायरिंग की तो लुटेरों ने उनकी दो नाली बंदूक को छीन लिया. इस दौरान लोगों ने लूटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अपरधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए कैश से भरे बक्से को अपाची बाइक पर लादकर बसंत की ओर फरार हो गये. वहीँ पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.