City Post Live
NEWS 24x7

अपराधी बेलगाम और पुलिस CM के कंट्रोल से बाहर : अभिनेता छैला बिहारी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अपराधी बेलगाम और पुलिस CM के कण्ट्रोल से बाहर : अभिनेता छैला बिहारी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. इनको पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है. अपराधियों ने भोजपुरी लोक गायक छैला बिहारी को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की है. अपराधियों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए इस भोजपुरी लोक गायक के घर पर जमकर गोलीबारी की.

सिटी पोस्ट लाइव रिपोर्टर के अनुसार बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी थाना इलाके के पोड़ा ओपी स्थित छैला बिहार के घर पर अपराधियों कई राउंड फायरिंग की है. परिवारवालों के अनुसार पिछले दिनों पौड़ा पंचायत में मनरेगा घोटाला का खुलासा हुआ है. खुलासा करने का आरोप छैला बिहारी के परिवारवालों पर ही लगा है. इसलिए दहशत फैलाने के लिए मारपीट और फायरिंग की घटना को स्थानीय मुखिया और और उनके लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है.

घटना के बाद से छैला के परिवार वाले काफी दहशत में है. छैला बिहारी के के रिश्तेदारों के अनुसार पौड़ा पंचायत के मुखिया पति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अपराधियों ने फायरिंग करने के साथ ही बंदूक के बल पर छैला बिहारी के घर में लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हालाकि लूटपाट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. ये पहला मामला नहीं है जब छैला या उनके परिवार को निशाना बनाया गया है. इससे पहले भी छैला बिहारी के भाई अनिल सिंह का इस साल जनवरी में ही अपहरण हो चुका है.जिस वक्त गोलीबारी की ये घटना हुई उस वक्त छैला अपने घर में नहीं थे.

घर पर हमला होने के बाद मशहूर लोक गायक सुनील छैला बिहारी  का पुलिस प्रशासन को लेकर दर्द झलका है. छैला बिहारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश का  पुलिस पर कोई कंट्रोल नहीं है. उन्होंने यह भी कहा, ‘मैंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई हैं. लेकिन, पुलिस कोई एक्सन नहीं ले रही है. पुलिस पैसा देनेवालों की बात सुन रही है.’उन्होंने कहा कि गांव के दबंगों ने मेरे कई बीघा जमीन पर कब्ज़ा कर लिया हैं. वे लोग मेरे परिजनों को धमकी देते है और मारपीट भी करते रहते हैं. उन्होंने बिहार पुलिस पर सीधा आरोप लगाया की पुलिस बीक चुकी है. वे कोई करवाई नहीं कर रहे है. बिहार में कलाकारों को कोई नहीं सुन रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.