City Post Live
NEWS 24x7

मुज़फ्फरपुर में दिखा चायवाली का आक्रोश, चौकी प्रभारी पर फेंका खौलता चाय

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले में एक महिला चाय दुकानदार ने एसकेएमसीएच के चौकी प्रभारी के ऊपर खौलता हुआ चाय फेंक दिया. जिसके बाद प्रभारी का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी की पहचान सरिता देवी के रूप में हुई है. तो वहीं घायल प्रभारी की पहचान सुमनजी झा के रूप में हुई है जोकि एसकेएमसीएच चौकी के प्रभारी हैं.

खबर की माने तो, एसकेएमसीएच के प्रभारी का कहना है कि, एमसीएच भवन के सामने कुछ लोग जबरन चाय-नाश्ता की दुकान लगाए हुए हैं. सूचना मिला कि मरीज के परिजन से नाजायज रुपये वसूलते हैं और एंबुलेंस को भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद दुकानदार को हिदायत देते हुए दुकान हटाने को लेकर चेतावनी दी.

जिसके बाद आरोपित महिला गाली गलौज करने लगी और फिर विरोध करने पर केतली में खौलते हुए चाय को चेहरा पर फेंक दिया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर बाद में पटना रेफर किया गया. इस घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर सरिता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.