पटना में चेन छिनते ‘चेन स्नैचर’ सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस अनुसंधान में जुटी

City Post Live

पटना में चेन छिनते चेन स्नैचर सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस अनुसंधान में जुटी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में  स्नैचर गैंग का आतंक महिलाओं के सर चढ़ कर बोल रहा है. घटना राजधानी के आशियाना-दीघा रोड पर डॉन बॉस्को स्कूल के पास चैन स्नैचर गैंग के सदस्यों ने एक महिला से सरेआम लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना राजधानी के आशियाना-दीघा रोड पर डॉन बॉस्को स्कूल के पास की है.

पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि एक काले रंग की पल्सर पर सवार दो युवक महिला के पास आते हैं. इस दौरान वो गाड़ी की स्पीड कम करने के बाद महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो जाते हैं. पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.तस्वीर क्लियर है..

चेन छीनने के बाद भी महिला चाह कर कुछ नहीं कर पाई. चैन स्नेचिंग का यह पहला मामला नहीं है. आये दिन इस तरह की वारदात होती रहती है. डर से महिलायें घर से चेन पहनकर नहीं निकल रही हैं. जो निकल रही हैं, निशाने पर आ जा रही हैं. पटना में ही उचक्कों ने एक पुलिस अधिकारी की पत्नी से भी चेन छीन लिया था.एक एडीजी रैंक के अधिकारी की माँ से चेन छीनने की असफल कोशिश की थी.

Share This Article