अररिया में रिश्वत लेते पकड़ा गया घूसखोर सीओ,विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ दबोचा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के अररिया जिले के पलासी प्रखंड के सीओ को घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचे जाने की बड़ी खबर आ रही है.विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए सीओ के पास से एक लाख रुपए भी बरामद किये हैं. पलासी प्रखंड के सीओ बीरेंद्र कुमार सिंह को निगरानी की टीम ने 1 लाख रूपये घूस लेते गिरफ्तार किया है.खबर के अनुसार पलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज बलुआ वार्ड नंबर 3 के निवासी सत्यनारायण यादव ने जो मकान बनाया था उस मकान को सीओ ने अतिक्रमण बताकर सत्यनारायण यादव को नोटिस दे दिया था.लेकिन जांच के बाद वह मकान जब अतिक्रमण के दायरे में नहीं आया तो सीओ ने पीड़ित से एक लाख रूपये रिश्वत की मांग शुरू कर दी.
इसकी शिकायत पीड़ित ने 18 जनवरी को निगरानी से की थी. अतिक्रमण स्थगित कर देने के एवज में सीओ पीड़ित पक्ष से एक लाख रुपये ले रहे थे इसी क्रम में निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में शहर के शिवपुरी स्थित मकान में सीओ बीरेंद्र कुमार सिंह को निगरानी ने दबोच लिया. विजिलेंस की टीम सीओ को अपने साथ ले गई है.इस ट्रैप केस से पुरे प्रशासनिक महकमे में खलबली मची है.आरोपी सीओ अपने को निर्दोष बता रहा है. सूत्रों के अनुसार अब सीओ की सम्पति की जांच की जायेगी और उसके खिलाफ आय से अधिक सम्पति अर्जित करने का मामला दर्ज किया जाएगा.
Comments are closed.