सिटी पोस्ट लाइव: मेडिकल कॉलेज खोलकर फर्जी डीग्री बांटने की शिकायत पर सीबीआई ने आज एक बड़ी कारवाई की है. बिहार के भोजपुर में फर्जी डिग्री कॉलेज चलाने और फर्जी डीग्री बांटने वाले एक मेडिकल कॉलेज पर मंगलवार को सीबीआई ने छापा मारा. फर्जी मेडिकल कॉलेज खोलकर छात्रों को फर्जी डीग्री बांटे जाने की शिकायत पर पटना हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था. इस मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई को 10 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कर करवाई करने का आदेश दिया था. सीबीआई के डीएसपी एस के जायसवाल के नेतृत्व में आरा मुख्यालय अंतर्गत जगदेव नगर में संचालित फर्जी मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी की गई.
वर्ष 1990 में आरा के डॉ गया प्रसाद निर्भय ने एक मेडिकल काउंसिल ऑफ पेटेंट मेडिसिन सोसायटी गठित कर बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त कर लिया था, जिसमे सोसायटी एक्ट के अंतर्गत डॉ निर्भय ने देश के अलग अलग आठ कॉलेजों को संचालित कर रहा था. उन सभी कॉलेजो में पढ़ाई एलोपैथी,आयुर्वेद और होमियोपैथी की पढ़ाई हो रही थी. मान्यता प्राप्त कॉलेजो में उत्तर प्रदेश, बिहार में आठ कॉलेजों में पढ़ाई के नाम पर करोड़ों रुपये बनाने का आरोप है, लेकिन बाद में पता चला कि छात्रों की डिग्री फर्जी है.
इस मामले में छात्रों ने काफी हंगामा मचाया और हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर दिया.हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए उस्तरीय जांच के लिए सीबीआई को सौप दिया. हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि इसे यथाशीघ्र जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपे.हाईकोर्ट ने तत्काल कारवाई नहीं होने पर सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ अवमानना की कारवाई की चेतावनी भी दे दी थी. मंगलवार को सीबीआई ने जगदेव नगर स्थित कॉलेज पर छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार सीबीआई को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं. सभी दस्तावेज को सीबीआई अपने साथ ले गई है.
Comments are closed.