.सिटी पोस्ट लाइव : बॉम्बे बम ब्लास्ट को अंजाम देनेवाले आतंकियों की गिरफ्तारी में अहम्भुमिका निभानेवाले सीबीआई के एसपी प्रमोद कुमार को राष्ट्रपति पदक मिला है. मुंबई बलास्ट के तफ्तीश में अहम् भूमिका निभानेवाले प्रमोद ने ही आतंकी फिरोज अब्दुल राशीद खान उर्फ हमजा और दूसरे आतंकी ताहिर मोहम्मद उर्फ ताहिर टकला को गिरफ्तार करने में प्रअहम् भूमिका निभा चुके हैं.
प्रमोद कुमार मांझी बिहार मधुबनी जिले के चतुर्भुज पिपराही गांव के रहने वाले हैं. इनका नाम राष्ट्रपति अवार्ड देने के लिए जब चुना गया तो मधुबनी जिले में खुशी की लहर फ़ैल गई.जांबाज सीबीआई अधिकारी का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है.स्कूली शिक्षा मधुबनी के वाटसन जिला स्कूल से और उसके बाद इंटर की पढाई सी.एम कॉलेज दरभंगा से करनेवाले प्रमोद कुमार बचपन से ही पुलिस अधिकारी बनना चाहते थे.
1998 में सिविल सर्विस की परीक्षा पास करने के बाद साल 1999 में प्रमोद ने सीबीआई में बतौर डीएसपी के पद पर योगदान दिया. सीबीआई में कार्यकाल के दौरान प्रमोद ने बिहार और झारखंड में कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया जिससे उनकी चर्चा केन्द्रीय स्तर पर हुई. सबसे पहले उनकी चर्चा बॉम्बे बम ब्लास्ट की तफ्तीश के वक्त हुई.झारखंड के धनबाद में रहते उन्होंने कई बड़े मामलों का खुलासे कर कोल माफियाओं के बीच हड़कंप मचा दिया था. पिछले साल से बतौर एसपी एसपी प्रमोद कुमार भुवनेश्वर में अभी पोस्टेड हैं और कई बड़े मामले की तफ्तीश में अपनी टीम के साथ जुटे हुए हैं.
Comments are closed.