बालिका गृह कांड : इन दो लोगों को सुप्रीम कोर्ट में गवाह के रूप में पेश कर सकती है सीबीआई!
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृहकांड मामले में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में दो लोगों को गवाह के रूप में पेश कर सकती है। ये दो लोग हैं एसकेएमसीएच के पैथोलाॅजी विभाग के डाॅ मनोज कुमार और डाॅ राघवेंद्र कुमार। इससे पहले भी सीबीआई के अधिकारियों ने डाॅ राघवेन्द्र से मुजफ्फरपुर में पूछताछ की थी। सीबीआई की ओर से डॉ मनोज कुमार से की गई पूछताछ में सीबीआई अधिकारियों ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट में गवाही के लिए बुलाने की जानकारी दी।
बालिका गृह कांड में मृत 3 किशोरियों का पोस्टमार्टम एसकेएमसीएच में हुआ था। इस दौरान किशोरियों की हिस्टोपैथोलॉजी जांच एसकेएमसीएच कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में हुई थी। यह जांच डॉ महेश प्रसाद और राघवेंद्र कुमार ने किया था, लेकिन सीबीआई को जांच रिपोर्ट में डॉ मनोज कुमार और राघवेंद्र कुमार के हस्ताक्षर हैं। इसे लेकर सीबीआई ने उनसे पूछताछ की सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार मृतकों में दो के लिवर और एक औरत दोनों संक्रमण के कारण खराब हो गए थे। पोस्टमार्टम के पहले पुलिस द्वारा बनाई गई। समीक्षा रिपोर्ट में किशोरियों की बीमारी का हवाला दिया गया था।
ब्रजेश ठाकुर के करीबी डाॅक्टर को भी गिरफ्तार कर चुकी है सीबीआई
इससे पहले 20 नवंबर को बच्चिों को नशे का इंजेक्शन देने के आरोप में डाॅक्टर अश्विनी कुमार को सीबीआई ने मुजफ्फरपुर के फतेहपुर से गिरफ्तार किया था। डाॅ. अश्विनी को बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की राजदार कही जाने वाली मधु का करीबी माना जाता है। अश्विनी सेवा संकल्प एवं विकास समिति में टीआई विंग के प्रोजेक्ट से जुड़ा था। वह मधु का भी काफी करीबी था। मधु अक्सर उसकी बाइक के पीछे बैठ कर ही कहीं आती जाती थी। वह नगर थाना क्षेत्र के जेल चैक का रहने वाला था।
Comments are closed.