City Post Live
NEWS 24x7

एंबुलेंस छिपाने का मामला पहुंचा पटना हाईकोर्ट, छपरा डीएम पर भी FIR की मांग.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जारी कोरोना के कहर के बीच छपरा का एंबुलेंस प्रकरण लगातार विवादों में पड़ता जा रहा है. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के ऑफिस के पास से एंबुलेंस मिलने के बाद अब इस प्रकरण में पटना हाईकोर्ट के वकील मणिभूषण प्रताप सेंगर भी कूद पड़े हैं। उन्होंने तत्काल सांसद और छपरा के डीएम समेत प्रकरण में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

वकील मणिभूषण प्रताप सेंगर ने  राज्य के डीजीपी, एडीजी (C&RD), एडीजी (EOU) को ईमेल में जरिए शनिवार को
लिखित आवेदन दिया है, साथ ही पटना हाईकोर्ट और जिला जज को आवेदन की प्रति भेजते हुये कार्रवाई की मांग की है।

मणिभूषण प्रताप सेंगर ने कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा सूबे में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। इसमें पटना हाईकोर्ट ने सूबे के अस्पतालों में संसाधन की पूर्ति और सही व्यवस्था को लेकर सरकार को निर्देश दिया था। कोरोना महामारी में एम्बुलेंस को छिपा कर रखना एक गंभीर अपराध है, साथ ही इसे नैतिक पतन से भी कहां जा सकता है।

मणिभूषण प्रताप सेंगर ने  कहा कि मेरे आवेदन पर पुलिस की डयूटी बनती है की एफआईआर करें। एफआईआर नहीं करना भी अपराध की श्रेणी में आता हैं।  उन्होंने बताया की कोर्ट पक्षपात पर नहीं चलता, सबूत के आधार पर निर्णय लेता हैं. सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, डीएम और एम्बुलेंस संचालन से जुड़े सभी लोग के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.