सिटी पोस्ट लाइव : ज़िला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नए तरीके से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर ठग से लाखों रुपए के सोने का आभूषण, एटीएम कार्ड, मोबाइल, नगदी के अलावा एक स्विफ्ट कार तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. घटना के संबंध में बिहारशरीफ सदर डीएसपी डॉ. शिबली नॉमानी ने बताया कि पिछले 7 जून को पावापुरी निवासी सतेंद्र सिंह दिल्ली से श्रमजीवी एक्सप्रेस पर सवार होकर बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर उतरे थे, और घर जाने के लिए ऑटो की तलाश कर रहे थे.
इसी दौरान रेलवे स्टेशन से पावापुरी निवासी सत्येंद्र सिंह को उनके घर तक छोड़ने के लिए तीन चार अज्ञात ठगों ने लिफ्ट देकर उनके घर तक छोड़ देने के बहाने से चार पहिया वाहन में बैठा लिया एवं गाड़ी में बैठने के बाद मारपीट कर उनका मोबाइल एवं एटीएम के साथ-साथ एटीएम का पिन नंबर लेकर गाड़ी से उतार दिया और हरनौत की ओर भाग चले, तथा विभिन्न माध्यमों से लगभग ₹1,10000 का निकासी किया. इस संबंध में सतेंद्र सिंह के आवेदन पर तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.
जिसके बाद ज़िला पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जिस टीम में शामिल सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नॉमानी, बिहार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार दरोगा श्रीमंत कुमार सुमन एवं अन्य पुलिसकर्मी के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर धोखाधड़ी की इस घटना का उद्भेदन किया. घटना में शामिल दो अपराध कर्मियों को घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, बुलेट मोटरसाइकिल, लाखों रुपए के सोने का आभूषण, ₹20000 नगद, तथा सत्येंद्र सिंह के द्वारा ठगे गए पैन कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरारी गांव निवासी स्वर्गीय विजय यादव का पुत्र गुलशन कुमार एवं दूसरा नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसर गांव निवासी कृष्णा पासवान का पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई. बिहारशरीफ सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नॉमानी ने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मियों से पूछताछ के क्रम में यह तथ्य सामने आई है कि लोगों को पिछले कई वर्षों से धोखे में लेकर अपनी गाड़ी में बैठा कर इस तरह के ठगी का धंधा करते थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी पता लगाया जा रहा है. इसमें शामिल अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर ली गई है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.