बेगूसराय : हत्या के विरोध में व्यवसायियों ने किया बाजार बंद, प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज व्यवसाई की हत्या के विरोध में आक्रोशित दुकानदारों ने बाजार बंद कर प्रशासन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया, इतना ही नहीं मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी लोगों ने हाथापाई की तथा मौके से खदेड़ दिया। गौरतलब है कि रविवार की शाम बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने फुलवरिया थाना क्षेत्र के रेलवे मार्केट में भूषण शाह की कपड़ा दुकान में घुसकर पहले हथियार के बल पर रंगदारी की मांग की और गल्ले से पैसा निकाल लिया। बाद में भूषण साह एवं उनके पुत्र सौरभ कुमार को गोली मार दी जिससे अस्पताल जाने के क्रम में सौरभ कुमार की मौत हो गई थी, जबकि चंद्रभूषण साह की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
इस मामले में एसपी अवकाश कुमार ने फुलवरिया थाना अध्यक्ष ज्योति कुमार को निलंबित कर दिया लेकिन व्यवसायियों की मांग है कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हो चुकी है और उस आधार से पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करे तथा व्यसईयों की सुरक्षा की गारंटी दे। फिलहाल व्यवसाई अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस व्यवसायियों को समझाने का प्रयास कर रही है। बता दें बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने थानेदार ज्योति कुमार को, तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया । वहीं वे खुद इस मामले को गम्भीरता से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.