फुलवारीशरीफ में दो बिल्डरों के बीच शुरू हो गई गोलीबारी ,फिर पहुँच गए थाने

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव:गुंडों ने तो पुलिस की नींद उड़ा ही दी है अब शहर के दबंग बिल्डर भी पुलिस के लिए सरदर्द बनते जा रहे हैं. राजधानी पटना के  फुलवारीशरीफ ईलाके के दो बिल्डर पैसे को लेकर हुए विवाद को लेकर आपस में भीड़ गए.पहले  वाद-विवाद शुरू हुआ फिर मारपीट शुरू हो गई .जाब मारपीट से भी जी नहीं भरा तो कानून के भय से निश्चिन्त बिल्डरों के ये गुंडे गोली भी चलाने लगे. गोली हवा में ही चलाई लेकिन ईलाके के लोग गोली चलने की आवाज सुनकर सिहर गए.पुलिस मौके बारदात पर तो नहीं पहुंची लेकिन मारपीट और गोली चलाकर अपनी दबंगई और गुंडागर्दी का प्रदर्शन करने के बाद दोनों पक्ष थाने भी पहुँच गए. थेन पर भी आपस में ही भीड़ गए.पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के अनुसार मो. शाहिद और रशीद उर्फ़ पप्पू के साथ मिलकर पार्टनरशिप में बिल्डिंग बनाने का काम करते हैं. इसी बीच मो. शाहिद का साला शोएब हसन उर्फ़ चांद ने आकर शाहिद के स्टाफ के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट की वजह बकाया पैसा बताया. इस दौरान दोनों ओर से हुई मारपीट में शोएब हसन उर्फ़ चांद घायल हो गये.डीएसपी रमाकांत ने बताया कि करीब 70 लाख रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद था और उसी को लेकर मारपीट हुई है.मारपीट के दौरान एक व्यक्ति से लाइसेंसी पिस्टल जब्त किया गया है. इसकी FSL जांच कराई जायेगी.

डीएसपी रामाकांत ने बताया कि अगर इस पिस्टल से फायरिंग हुई होगी तो जांच रिपोर्ट के बाद लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी. फिलहाल हिरासत में लिए गये आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इनके पास से उक्त लाइसेंसी पिस्तौल समेत तीन लक्जरी कार भी जब्त किया है.

Share This Article