सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बेख़ौफ़ अपराधी लगातार अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं. बिना कानून की परवाह किये अपराधी लगातार लुट-पाट,हत्या और रेप जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एकबार फिर अपरधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला बिहार के सीवान से है. जहां अपरधियों ने बीएसनएनल की वैन को ओवरटेक करने के बाद उसे ड्राइवर समेत अगवा कर लिया. घटना जिले के बसन्तपुर थाना क्षेत्र के मुंडा टेढ़ीहवा गांव के पास की है. जानकारी के मुताबिक अपराधी स्कॉर्पियो गाडी में सवार थे.
बताया जाता है कि गाड़ी से इन अपरधियों ने बीएसनएनल की वैन को ओवरटेक किया फिर ड्राइवर समेत उसे अगवा कर लिया. वहीँ वारदात की जानकारी मिलते ही सीवान के एसपी नवीन चंद्र झा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. इस मामले की जानकारी जोनल IG नैय्यर हसनैन खान को मिली तो उन्होंने पूरे मामले का खंडन किया. उनके मुताबिक बैंक के कैश वैन को अगवा नहीं किया गया है बल्कि BSNL की वैन गाड़ी जो यूपी से आ रही थी, उसे अपराधियों ने अगवा करने की कोशिश तो की लेकिन अगवा नहीं कर पाएं. इस मामले में ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.
हालांकि DIG और SP सीवान फिलहाल मामले की गहन छानबीन कर रहे हैं. हाल के दिनों में ये पहला मौका नहीं है जब बिहार में किसी बैंकिग या नन-बैंकिंग संस्थान को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इससे पहले छपरा और मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने कैश लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. लेकिन ये मामला थोडा पेंचीदा है, क्योंकि पुलिस एकतरफ जांच कर रही तो दूसरी तरफ इस तरह की घटना का खंडन कर रही है.
Comments are closed.