सुपर एक्सक्लूसिव : ईंट भट्ठा संचालक उड़ा रहे हैं लॉक डाउन की धज्जियां
सिटी पोस्ट लाइव : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर जहाँ भारत सहित दुनिया के कई देश में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है और सभी देशों की सरकार इसको लेकर बेहद चिंतित और इससे निजात पाने की कोशिश कर रही है । भारत में पीएम नरेंद्र मोदी,पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा के बाद सम्पूर्ण देश को लगभग सील कर दिया गया है ।देश के सभी प्रांतों में अमूमन लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं और लॉक डाउन का शख्ती से पालन भी कर रहे हैं लेकिन बिहार के ईंट भट्ठा संचालक इसकी धज्जियां उड़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं । बड़ा सवाल यह है कि ऐसे ईंट भट्ठा संचालकों पर कब कारवाई होगी ।
सुपौल के त्रिवेणीगंज के थाना क्षेत्र के बभनगामा पंचायत के लालपट्टी गाँव में एनएच 327 पिपरा-त्रिवेणीगंज मार्ग के किनारे स्थित मीरा ब्रिक्स के संचालक ने सरकार के एडवाइजरी को तहस-नहस करने और मनमानी करने की जिद पाल रखी है ।यहाँ सैकड़ों मजदूर अपने कामों में लगे हुए हैं जिसकी चलन्त तस्वीर,बड़ी मुश्किल से बनाने में कामयाबी मिली है ।अब सवाल यह उठता है कि सरकार की इतनी शख्ती के बाबजूद ये पूंजीपति लोग नियम- कानून की इस कदर धज्जियां क्यों और कैसे उड़ा रहे हैं ? और सरकारी मुलाजिम मौन क्यों बैठे हुए हैं ?
सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक, इस ईंट-भट्ठे के संचालक का कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, क्योंकि इस ईंट भट्ठे के संचालक का त्रिवेणीगंज अनुमंडल के बड़े अधिकारियों के साथ उठना- बैठना है ।इनके लिए कोई कानून नहीं है और इन पर कोई कानून लागू भी नहीं होता है। बात जो भी हो लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद एक बात तो साफ है कि सभी नियम और कानून,गरीब और असहायों के लिए ही बनें हैं ।पूंजीपति भले ही सरकार,कानून और सिस्टम को,लाख ठेंगा दिखाते रहें,फिर भी ये लोग अधिकारी के नाक के बाल हीं बने रहेंगे ।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Comments are closed.