City Post Live
NEWS 24x7

ब्रजेश ठाकुर की जान को खतरा, जेल में खूंखार नक्सलियों के रखे जाने का लगाया आरोप

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड के अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर को जेल में नक्सली परेशान कर रहे हैं. आज जेल से विडियो कन्फेरेंसिंग के जरिये ब्रजेश ठाकुर और उसके साथियों की कोर्ट में पेशी हुई. ब्रजेश ठाकुर ने न्यायधीश से अपनी सुरक्षा बढाने की मांग की .ब्रजेश ठाकुर ने कहा कि उसे खूंखार नक्सलियों के साथ रखा गया है. उसके जान पर खतरा है. सूत्रों के अनुसार गरीब बालिकाओं के साथ रेप के दोषी ब्रजेश ठाकुर को जेल में बंद नक्सली परेशान कर रहे हैं. उसे जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं.कोर्ट ने जेल प्रशासन को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है.

उधर मुजफ्फरपुर जेल के जेलर का कहना है कि ब्रजेश ठाकुर को जेल के हाई सेक्यूरिटी जोन में रखा गया है. वहां 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात हैं. जेल प्रशासन के अनुसार जेल में ब्रजेश ठाकुर को कोई खतरा नहीं है. गौरतलब है कि पिछली बार  कोर्ट में पेशी के दौरान ब्रजेश ठाकुर के ऊपर एक महिला ने स्याही फेंक दिया था. उस घटना को ध्यान में रखते हुए इसबार उसे और उसके साथ गिरफ्तार लोगों को कोर्ट लाने की बजाय उन्हें विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया .

गौरतलब है कि अभीतक ब्रजेश ठाकुर से कोई पूछताछ नहीं हो पाई है. मुजफ्फरपुर पुलिस को पूछताछ के लिए कोर्ट ने उसे रिमांड पर देने से इंकार कर दिया था. अभीतक सीबीआई ने भी ब्रजेश ठाकुर से कोई पूछताछ नहीं की है. दरअसल, सीबीआई ब्रजेश ठाकुर से पूछताछ के पहले उसके  खिलाफ सारे  सबूत जुटा लेना चाहती है. इसी सिलसिले में सीबीआई ने एक दिन पहले समाज कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के साथ साथ साथ ब्रजेश ठाकुर के कई ठिकानों पर और उसके रिश्तेदारों के घरों पर छापा मारा था.इस छापेमारी में ब्रजेश ठाकुर के अखबार प्रातः कमल के पटना स्थित दफ्तर से भारी मात्रा  में यूज्ड-अन -यूज्ड कंडोम और शक्तिवर्धक दवाएं वरामद हुई थीं.सीबीआई ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ सारे सबूत जुटाने के बाद उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.