City Post Live
NEWS 24x7

बिहटा : दो दिनों से लापता युवक का शव पेड़ लटका मिला, जमीनी विवाद में हत्या की आशंका

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव स्थित गर्ल्स स्कूल के समीप बीती देर रात पेड़ से लटकता हुआ एक अज्ञात युवक का शव मिला. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव की पहचान कर ली। मृतक युवक की पहचान सिमरी गांव निवासी स्व. हरदेव साव का 40 वर्षीय पुत्र कमलेश साव के रूप में हुई है। वही शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। दरअसल बीते गुरुवार की देर रात बिहटा पुलिस को सिमरी गांव स्थित गर्ल्स स्कूल के नजदीक एक जर्जर मकान के परिसर में लगे पेड़ से लटकते हुए शव की सूचना मिली. पुलिस मौके पहुंचकर शव कब्जे में लेकर थाना ले आई। लेकिन उसकी पहचान नहीं हुई.

इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को मिली तो शव की पहचान के लिए शुक्रवार की सुबह थाना पहुंचे. वही पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया ।मृतक युवक वर्तमान में पटना जिले के दुल्हीनबाज़ार थाने इलाके में घर बनाकर रहता था और दुल्हीनबाज़ार में ही चाय समोसे का दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। पिछले कई सालों से पैतृक गांव यानी सिमरी में अपने घर के जमीन के लिए विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी और परिवार के साथ दुल्हीनबाज़ार में काफी सालों से रहता था। इधर परिजनों ने दावा किया है कि सिमरी गाँव में जो 3 कट्टा जमीन में घर बना हुआ है. उसी को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस ने बताया है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वही मृतक युवक की शादी 16 साल पहले पालीगंज थाना क्षेत्र के प्रसादी इंग्लिश गांव के पास बेला गांव की रहने वाली किरण देवी से हुई थी। शादी के बाद मृतक की एक बेटी अंजली कुमारी ,बेटा मनीष कुमार और रोशन कुमार है. मौत के बाद मृतक की पत्नी किरण देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक की पत्नी किरण देवी ने बताया कि दो दिन पहले दुल्हीनबाज़ार घर से बिना बताए चले गए थे. शाम तक वह घर नहीं लौटे जिसके बाद काफी खोजबीन की गई. लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. फोन भी उनका बंद बता रहा था ।वही पुलिस को पत्नी ने सिमरी गांव के ही कुछ लोगों का नाम बताया है जिससे जमीन का विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वही मृतक युवक के ससुर रजनीश साव ने बताया कि काफी सालों से पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. साथ ही विवाद को लेकर शादी के समय से ही मेरे दामाद कमलेश साव और मेरी बेटी किरण देवी दुल्हीनबाज़ार में रखते थे. वहीं पर बाजार में चाय का दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले घर से बिना बताए निकल गए थे. उनका फोन भी नहीं लग रहा था. आज शुक्रवार को सूचना मिली इसके बाद थाना पहुंचा.

इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि बीते देर रात सीमरी गांव में एक पेड़ से लटकते हुए एक युवक का शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान शुक्रवार की सुबह हुई ।प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी की जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या या आत्महत्या । वहीं उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.