शराबबंदी : अब बिहार मिलिट्री पुलिस शुरू करेगी जन-जागरण अभियान
बिहार सैन्य पुलिस के अधिकारी स्कूलों में जाकर चलायेगें शराबबंदी को लेकर जन-जागरण अभियान
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है . फिर भी शराब का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर जारी है. पुलिसिया कारवाई जितनी तेज हो रही है ,अवैध शराब के कारोबार का उतना ही ज्यादा बड़ा चेहरा उभर कर सामने आ रहा है .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर भी हार मानने को तैयार नहीं हैं. अब मुख्यमंत्री जन जागरण अभियान के जरिये बिहार के हर उस व्यक्ति को अपने शराबबंदी के अभियान से जोड़ देना चाहते हैं, जो नशे के खिलाफ हैं. जन-जागरण के लिए अबतक कई ऐतिहासिक मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा चूका है. अब बिहार मिलिट्री पुलिस ( बीएमपी ) शराबबंदी के अभियान को आगे बढाने जा रही है. इस अभियान की शुरुवात मंगलवार से पटना से शुरू होगी. इस अभियान के तहत बीएमपी के कमांडेंट रैंक के अधिकारी जिलों के सरकारी स्कूलों में जाकर जन- जागरण अभियान चलायेगें.
गौरतलब है कि बिहार पुलिस लगातार अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए अभियान चला रही है. लेकिन शराबबंदी में शराब के ज्यादा मुनाफे के कारोबार बन जाने के कारण शराब माफिया बार बार अपनी करोड़ों की शराब की खेप पकडे जाने के बाद भी शराब के कारोबार से तौबा नहीं कर रहे हैं. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बीएमपी ने जन-जागरण अभियान के जरिये शराब और शराब के कारोबारियों के खिलाफ आम जन-मानस को खड़ा कर देने की योजना बनाई है . पुलिस तो ताबड़तोड़ छापेमारी कर अरबों रुपये के शराब की बरामदगी के वावजूद शराब के अवैध कारोबार को रोक नहीं पा रही है. अब देखना है ये है कि जनता के लिए ,जनता द्वारा शराबबंदी को लेकर जनता को जागरुक कर शराबंदी को सफल बनाने की बीएमपी का यह अनोखा अभियान क्या रंग दिखाता है ?
Comments are closed.