सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर हर स्तर से तैयारियां की जा रही है. वहीं, इसे लेकर जिला प्रशासन भी काफी अलर्ट मोड पर हैं. लेकिन, इसके बावजूद आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में खबर भोजपुर जिले से सामने आ रही है जहां, एक सरपंच प्रत्याशी पर अपराधियों द्वारा गोलियों की बौछार कर दी. वहीं, इस घटना के बाद प्रत्याशी की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी की मुताबिक, यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव की है.
वहीं खबर की माने तो, प्रत्याशी की पहचान धोबहा ओपी क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र मनोज यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना के बारे में घायल प्रत्याशी ने बताया कि, वह सुबह में शौच कर घर वापस आये थे. इसके बाद वह अपने घर के ही दरवाजे पर अपने भाई के साथ बैठा हुआ था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी मौके पर आये और प्रत्याशी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली.
खबर की माने तो, मनोज यादव काफी हावी प्रत्याशी हैं. इस फायरिंग में मनोज यादव को एक गोली बाए साइड पेट में एवं एक गोली बाएं हाथ में बाहं पर लगी. वहीं, इस मामले को लेकर जख्मी ने चुनावी रंजिश गांव के ही नारद यादव सहित 6 लोगों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. फिलहाल, प्रत्याशी की हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा हुआ है. वहीं, पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.
Comments are closed.