अनाज की हो रही कालाबाजारी, मोकामा में पीडीएस डीलर गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : लॉक डाउन में गरीबों को भुखमरी का सामना नहीं करना पड़े राज्य सरकार ने उन्हें मुफ्त में तीन महीने का अनाज देने का फैसला लिया है. लेकिन खबर ये आ रही है कि हर जिले में पीडीएस देलार अनाज देने में आनाकानी कर रहे हैं.लाभुकों को आज देगें, कल देगें, कहकर अनाज देने से भाग रहे हैं. डीपीस डीलरों द्वारा अनजा की कालाबाजारी की शिकायतें भी मिल रही हैं. पटना जिले के के मोकामा थाना क्षेत्र के एक डीपीस डीलर को कालाबाजारी करने की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है.
लोगों की शिकायत पर मोकामा नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 में पीडीएस डीलर दिलीप पासवान को गिरफ्तार किया गया है. पीडीएस ड़ीलर को अनाज के कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दुकान को प्रशासन ने सील कर दिया है.बताया जा रहा है कि मोकामा नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 में पीडीएस डीलर दिलीप पासवान राशन की कालाबाजारी कर रहा था. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वार्ड संख्या 28 का दिलीप पासवान नामक पीडीएस डीलर लाभुकों को देने के लिए मिले 18 बोरा अनाज खुले बाजार में खपाने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही छापेमारी की गई और अनाज को जब्त कर लिया गया. वहीं डीलर दिलीप पासवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गौरतलब है कि लॉक डाउन में गरीब लोग भुखमरी के शिकार न हों, बिहार सरकार उन्हें मुफ्त में 5 किलो चावल दे रही है.सबके खाते में एक एक हजार रुपये भेंजा जा रहा है.लेकिन संकट की इस घड़ी में भी कुछ लोग बेशर्मी दिखा रहे हैं. इस संकट को ही कमाई का जरियाना बनाने लगे हैं. सिटी पोस्ट के दफ्तर में पीडीएस डीलरों द्वारा अनाज देने में आनाकानी किये जाने की शिकायतें लोग अगातर कर रहे हैं.
Comments are closed.