सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों यूपी शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया है जिसके बाद से ही मामले ने तूल पकड़ लिया है लेकिन इसी बीच इसकी चर्चा बिहार के सियासी गलियारे में भी तेज होती जा रही है. मंगलवार को बिहार BJP के फायर ब्रांड नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि यूपी के वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी का धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है, यह घर वापसी है.
उन्होंने कहा भारत में जितने भी मुसलमान उनमें 99 प्रतिशत कन्वर्टेड हैं. उनके पूर्वज हिंदू हैं और यदि विश्वास नहीं होता है तो सभी का DNA टेस्ट करा लिया जाए. अभी रिजवी साहब ने घर वापसी की है. उसके लिए हृदय से धन्यवाद। रिजवी साहब पढ़े लिखे आदमी हैं। वह सारे धर्मों का अध्ययन करके सनातन धर्म में आए हैं. सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है, जिसमें सारे सृष्टि, जीव, जगत, पशु-पक्षी, पत्थर, वृक्ष सभी को पूजा जाता है. रिजवी साहब ने एक बेहतर कदम उठाया है। यह शुरुआत है.
हरि भूषण ठाकुर के बयान पर JDU ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के MLC ग़ुलाम गौस ने कहा कि कुछ लोगों को बोलने की आदत होती है, वो कुछ भी बोलते हैं. हर धर्म की अपनी अहमियत है. कोई भी किसी भी धर्म को अपना सकता है इसमे बंदिश थोड़े ही ना है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने निजी स्वार्थ के लिए धर्म बदल लेते हैं।
Comments are closed.