सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना काल के बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन, आम जनता के साथ-साथ नेता भी इसकी धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. दरअसल, खबर मधुबनी जिले से सामने आयी है जहां, भाजपा मंत्री के घर से शराब बरामद की गयी है. पुलिस ने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही इस मामले में जुड़े अन्य 5 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
खबर की माने तो, भाजपा के यह मंत्री शराब के धंधे में लिप्त हैं और यह शराब कारोबार का धंधा करते हैं. हालांकि, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि, शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त निर्देश दिया था. साथ ही इसका कारोबार करने या किसी के भी घर में इसकी बरामदगी पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश है. साथ ही नीतीश कुमार ने कहा था कि, वे शराबबंदी को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे. लेकिन, अब उनके ही मंत्री के घर से शराब बरामद हुई है. फिलहाल, पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी कर ली गयी है.
Comments are closed.