City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में मिलता है 50 हजार का मोबाइल 5 हजार में, देशभर में कुख्यात है यह ईलाका

चोर जंक्शन' कहलाता है बिहार का ये शहर, देश भर के शो रूम लूट चुके हैं यहां के शातिर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार में मिलता है 50 हजार का मोबाइल 5 हजार में, देशभर में कुख्यात है यह ईलाका  

सिटी पोस्ट लाइव : आपको किसी भी ब्रांड की लेटेस्ट महँगी मोबाईल चाहिए तो आप उसे कौड़ी के भाव बिहार में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बिहार के एक विशेष जगह पर जान पहचान होनी चाहिए. वहां के मामूली लोगों  के हाथ में आपको महंगे से महंगे मोबाइल फोन मिल जायेगें. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का घोड़ासाहन का नाम देश भर की पुलिस जानती है. देश भर में कहीं भी शटर काट कर मोबाइल की चोरी होती है तो वहां की पुलिस को जांच के सिलसिले में बिहार के इस घोड़ासाहन में जरुर आना पड़ता है. घोड़ासहन क्षेत्र पूरे देश में शटरकटवा गिरोह के शरणस्थली के रूप में कुख्यात है.

 बिहार-नेपाल सीमा पर स्थित यह ईलाका चोरों के लिए बहुत सेफ मना जाता है. चोर किसी भी घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल चले जाते हैं.बिहार का एक इलाका चोरों की शरणस्थली के तौर पर कुख्यात हो चूका है. यहां का शटरकटवा गिरोह पूरे देश में सक्रिय है. गिरोह के शातिर बदमाश देश के किसी भी क्षेत्र में किसी शो रूम का शटर काटकर लाखों का माल लेकर चम्पत हो जाते हैं. देश में किसी भी बड़े या छोटे दुकान में अगर शटर काटकर चोरी होती है तो पुलिस बिहार में आने के बाद घोड़ासहन पहुंचती है. यहीं उसे आरोपी मिलते हैं. हाल के दिनों में कोलकाता, बेंगलुरू, उड़ीसा, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, गोआ, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, पंजाब समेत अन्य राज्यों में हुई चोरी की घटना को यहीं से सुलझाया गया है.

पुलिस के अनुसार यहं के चोर त्रिपुरा से 60 हजार नकद व कीमती मोबाइल की चोरी कर चुके हैं. झारखंड के धनबाद से 173 मोबाइल और पश्चिम बंगाल के अल्लीपुर द्वार स्थित हसीमरा से 175 मोबाइल की चोरी यहीं के चोरों ने किया था. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित रावत भट्ठा रोड स्थित ओप्पो शोरूम से 5.5 लाख के मोबाइल दिल्ली के शहादरा में दुकान से 38 मोबाइल की चोरी. मध्य प्रदेश के उज्जैन से ओप्पो शो रूम से साढ़े चार लाख के मोबाइल चोरी यहीं के चोरों ने किया था.गुजरात के बड़ोदरा से 12 लाख के 73 मोबाइल की चोरी, नकद तीन लाख भी उड़ा ले गए. दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित दुकान से 58 मोबाइल औ पश्चिम बंगाल के जयगांव स्थित दुकान से 40 मोबाइल की चोरी चोर कर चुके हैं.

बिहार से सटे नेपाल में हुई चोरी की कई वारदातों के तार भी इसी शहर से जुड़े हैं. मंगलवार को इसी तरह की एक घटना को सुलझाने तेलंगाना पुलिस पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन पहुंची. यहां पुलिस ने कुख्यात शटरकटवा गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया जो तेलंगाना और तमिलनाडु में करीब 23 मामलों में वांछित है. तेलंगाना की पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ तेलंगाना ले गयी है. बताया जाता है कि घोड़ासहन के वीरता चौक से गिरफ्तार मोहम्मद मुमताज ने तेलंगाना के ग्यारह बड़े-बड़े शो रूम का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान उसने महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप,घड़ी समेत लाखों रुपये के कई सामानों की चोरी किया था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.