सिटी पोस्ट लाइव : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से आए दिन जंगली जानवर रिहाइशी इलाकों में घुसकर आतंक मचा रहे हैं। ताजा मामला भालू का सामने आया है जिसने खेत में काम कर रहे युवक पर हमला बोलते हुए उसके सिर और हाथ को चबा डाला । जंगली जानवरों के आतंक से इलाके के लोग दहशत में हैं।
बगहा के रामनगर प्रखंड के परसौनी गांव में भालू के हमले में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। दरअसल, युवक खेत में गया था। तभी वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से आए भालू ने उस पर हमला बोल दिया. उसके सिर और हाथ को चबा गया।परिजनों ने तत्काल उसे रामनगर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक की पहचान रामनगर प्रखंड परसौनी गांव निवासी 32 वर्षीय लालबाबू महतो के रूप में हुई है।
शनिवार की सुबह VTR वन क्षेत्र से सटे जंगल के गोबर्द्धना वन सीमा में भालू ने एक युवक पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि लालबाबू घास काटने के लिए बरवा बैरिया सरेह में गया था तभी खेत में छुपे भालू ने हमला बोल दिया। परिजनों के मुताबिक जब भालू ने युवक पर हमला किया तो इस दौरान गांव के कुछ लोग घटनास्थल पर पंहुच गए। शोर सुनकर भालू भाग गया। जिससे उसकी जान बच गई।