सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के भोजपुर जिले के पूर्व विधायक पर बिहार पुलिस की नजर बनी है. इसी क्रम में बिहार पुलिस ने अरुण यादव की करोड़ों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव ईडी को भेजा है. जिसके बाद अरुण यादव पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कभी भी कस सकता है.
खबर के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जल्द पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के मुताबिक अरुण यादव की 4.53 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव ईडी को भेजा गया है. इसमें जमीन-मकान से जुड़ी 34 अलग-अलग संपत्तियां शामिल हैं. वहीं इसके अलावा एक बैंक खाता को भी फ्रीज किया गया है जिसमें करीब 5.5 लाख रुपए जमा हैं.
इसके साथ ही पूर्व विधायक अरुण यादव लम्बे समय से फरार हैं. उन पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है. हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद अरुण यादव अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं. बता दें कि, अरुण यादव की जगह पत्नी किरण देवी को राजद ने उसी संदेश विधानसभा से उम्मीदवार बनाया जहां से अरुण विधायक थे. बताया जाता है कि उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
Comments are closed.