दंगाइयों के खिलाफ अपने एक्शन को सार्वजनिक करेगी बिहार पुलिस
सिटी पोस्ट लाइव : लॉक डाउन के बीच सोशल मीडिया में साम्प्रदायिक पोस्ट करनेवालों और दंगा भड़काने की कोशिश करनेवालों पर बिहार पुलिस की पैनी नजर है.बिहार पुलिस (Bihar Police) के मुखिया श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय के अनुसार दंगा पर अंकुश लगाने और दंगाइयों पर सख्ती बरतने के मकसद से बड़ा और कठोर कदम उठाने का फैसला किया है. फैसले के तहत दंगाइयों के खिलाफ हुई कार्रवाई को पुलिस सार्वजनिक करेगी. पुलिस खुद बताएगी कि उसने कौन-सा एक्शन लिया है और क्या कर रही है. स्पेशल ब्रांच के एडीजी जेएस गंगवार (ADG of Special Branch J S Gangwar) ने सभी जिलों के एसपी को इस मामले को लेकर निर्देश जारी किया है.
पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी एसएसपी व एसपी को वैसे मामलों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना है जो साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने वालों के खिलाफ की गई है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लोगों के बीच इस तरह की जानकारी प्रचारित करवाएं कि पुलिस ने सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर किस तरह का एक्शन लिया है. सभी एसपी को खास तौर पर कहा गया है कि वह सांप्रदायिक घटनाओं में की गई दंडात्मक कार्रवाई को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करें.
पुलिस की यह कार्रवाई दंगाइयों में खौफ पैदा करने के साथ ही लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा भी पैदा करेगी. यही वजह है कि बदमाशों के खिलाफ की गई कार्रवाई को प्रचारित करने को कहा गया है. इससे सांप्रदायिक घटनाओं में भी कमी आएगी. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति रोकने के मकसद से भी ऐसा फैसला लिया गया है.स्पेशल ब्रांच के फैसलें के अनुसार थाना स्तर पर गठित की गई शांति समिति के सदस्यों का भी लेखाजोखा रखा जाएगा. शांति समिति के सदस्यों के मोबाइल नम्बर के अलावा उनका बैकग्राउंड भी दर्ज होगा.स्पेशल ब्रांच के दिये गये निर्देश के अनुसार सांप्रदायिक घटनाएं होने पर पुलिस उसके सभी पहलुओं की छानबीन करेंगी. यानी घटना के कारणों के अलावा इसके पीछे शामिल तत्वों और साजिशकर्ताओं पर भी नजर होगी.
Comments are closed.