बिहार पुलिस तैयार कर रही है दंगा निरोधी बल की 55 कंपनियां.
सिटी पोस्ट लाइव : अब बिहार पुलिस साम्प्रदायिक दंगों से अपने बलबूते ही निबटेगी. बिहार पुलिस का अपना दंगा निरोधी बल होगा. इसे लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय की निगरानी में दंगा निरोधी बल की कुल 55 कंपनियां तैयार हो रही हैं.अगले साल से दंगा निरोधी बल तैयार हो जाएगा यानी अब राज्य में दंगा से निपटने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की जरुरत नहीं होगी.
उपद्रवियों से निपटने के लिए बनाए जा रहे इस विशेष पुलिस बल को ट्रेनिंग देने का काम शुरू हो चूका है.प्रशिक्षण केवल गोली और लाठी डंडा चलाने का नहीं बल्कि लोगों को कण्ट्रोल करने की रणनीति भी उन्हें बताई जा रही है. कम से कम बल का प्रयोग कर कैसे भीड़ को नियंत्रित किया जाता है. किस परिस्थिति में कब क्या करना है.इस बल की पहचान भी अलग होगी. दंगा निरोधी बल का बैज वही होगा जो बीएमपी और जिला पुलिस का होता है लेकिन वर्दी और टोपी का रंग अलग होगा.
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार दंगा निरोधी कंपनी को रैपिड एक्शन फोर्स की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. एक महीने के विशेष प्रशिक्षण के लिए जमशेदपुर स्थित रैफ के बटालियन मुख्यालय में ट्रेनरों को तैयार किया गया है. विशेष प्रशिक्षण का मकसद भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान जानमाल का कम से कम नुकासान हो. इसमें हथियारबंद जवान की संख्या कुल जवानों की एक तिहाई ही होगी. रैफ में हर 15 जवानों में मात्र 5 के पास हथियार होता है. बिहार पुलिस की दंगा निरोधी कंपनी इसी तरह की होगी.
इस नये विशेष पुलिस बल के लिए अलग से बहाली नहीं होगी. बीएमपी और जिला पुलिस के जवानों से ही दंगा निरोधी कंपनियां बनाई जा रही है. बीएमपी के अलावा जिला पुलिस बल में भी इसका गठन किया जाएगा. फिलहाल बीएमपी की तीन बटालियन को इसके लिए चुना गया है.
Comments are closed.