City Post Live
NEWS 24x7

बिहार : थाने में पिट गयी पुलिस, लाठी-डंडे से पिटाई के बाद चाकू से बोल दिया हमला

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल होता दिख रहा है। दरभंगा में दिनदहाड़े 10 करोड़ के जेवर की लूट हो गयी और अब एक खबर सामने आ रही है जो हैरान करने वाली है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे थाने के भीतर घुस कर पहले तो पुलिसवालों को लाठी-डंडे से पिटाई करते है इतने से भी जी नहीं भरा तो चाकू मार कर सिपाहियों को घायल भी कर दिया।

बिहार के बक्सर से ये बड़ी खबर सामने आ रही है। आम लोगों की सुरक्षा में दिन-रात मुस्तैद रहने वाली पुलिस अपने थाने में ही पिट गई। हैरानी की बात यह है कि वाहन छुड़ाने थाना परिसर में घुसे युवकों ने न केवल लाठी-डंडे से उनकी पिटाई की, बल्कि पास रखे चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दो सिपाहियों को गंभीर रूप से जख्मी भी कर दिया। मारपीट की यह घटना शाम में उस वक्त घटी, जब एएसआई बांका चौधरी थाने के अपने अन्य सहयोगियों के साथ जरूरी कार्य निपटा रहे थे। गनीमत अच्छी थी कि शोरगुल के बाद जुटे थाने के अन्य जवानों ने मोर्चा संभाल लिया।

खबरों के मुताबिक मंगलवार को एनएच-84 स्थित कृष्णाब्रह्म चौक पर एक बाइक और टैक्सी वाले के बीच विवाद हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन वे माने नहीं। अंतत: पुलिस ने दोनों के वाहनों को जब्त कर थाना चली गई। बाद में अपनी गाड़ी छुड़वाने थाना पहुंचे दोनों पक्ष तू-तू और मैं-मैं के बाद अचानक आपस में मारपीट करने लगे।

जब पुलिस के जवानों ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की तो अरियांव पंचायत के डुभुकी गांव निवासी टुनू कुमार, आदिल कुमार और गोलू कुमार तथा ब्रह्मपुर थाना के चंद्रपुरा गांव निवासी विकास कुमार यादव सहित अन्य ने थाना परिसर में ही सिपाहियों पर लाठी-डंडे के साथ चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिए, जिसमें दो सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

आरोपियों ने इतना ही नहीं, मौके पर मौजूद एएसआई की कॉलर पकड़ उनसे बदतमीजी भी की। फिलहाल, जख्मी सिपाहियों का एक निजी क्लीनिक में उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि मारपीट करने वाले लोग लगभग बीस से तीस की संख्या में थे। लेकिन, थाने के अन्य सिपाहियों के एक्शन के बाद अधिकांश फरार हो गए। फिलहाल, उनकी पहचान करने में पुलिस जुट गई है। दोनों जख्मी सिपाहियों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में तार को हिरासत में लेकर आगे छापेमारी में जुट गयी है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.