City Post Live
NEWS 24x7

कई जिलों के SP को डीजीपी ने लगाईं फटकार, कहा-सुधर जाओ नहीं तो नप जाओगे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कई जिलों के SP को डीजीपी ने लगाईं फटकार, कहा-सुधर जाओ नहीं तो नप जाओगे.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडेय एक्शन में हैं.लगातार वो जिलों के दौरे पर हैं.दिन रात वो घूम घूमकर थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक का निरीक्षण कर रहे हैं.एक दिन में वो चार चार जिलों का दौरा कर रहे हैं.अपने थाने से लेकर एसपी को दुरुस्त करने के साथ साथ युवाओं से भी जन-संवाद कर अपराध नियंत्रण में अहम् भूमिका निभाने का आह्वान कर रहे हैं.उन्होंने काम में ढिलाई बरतनेवाले कई जिलों के पुलिस कप्तान को कड़ी फटकार लगाईं है.खबर के मुताबिक डीजीपी गुप्तेश्वर  पांडेय ने करीब आधा दर्जन जिले के कप्तानों को जमकर फटकार लगाई है.उन्होंने पुलिस सुपरविजन को लेकर कई जिले कप्तानों की क्लास लगा दी है.

डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया था कि एसपी खुद कम से कम पांच मामलों का सुपरविजन करें. आदेश के बाद अधिकांश जिलों में यह व्यव्स्था को बहाल हो गई लेकिन कुछ जिलों के एसपी की कार्य पद्धति में कोई बदलाव नहीं आया. इन जिलों के एसपी ने आदेश का तामिल करना मुनासिब नहीं समझा.अब डीजीपी ऐसे पुलिस कप्तानों को चेतावनी दे चुके हैं कि खुद सुधर जाइए नहीं तो कारवाई से नहीं बच पायेगें.

रविवार को डीजीपी ने जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की. इस दौरान कई जिलों के कप्तानों को पुलिस मुख्यालय के आदेशों के अनुपालन में कोताही बरतने का दोषी पाया.फिर क्या था उन्हें जमकर फटकार लगाईं और साथ ही चेता दिया कि खुद सुधर जाओ नहीं तो वो उन्हें सुधार देगें.माना जा रहा है कि अगर एक सप्ताह में पुलिस कप्तानों के क्रियाकलापों में तबदीली नहीं आई तो उका नपना तय है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.