City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में सुशासन की सरकार, DAO पर मुक्कमल कार्रवाई हुई:DGP.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार में सुशासन की सरकार,DAO पर मुक्कमल कार्रवाई हुई:DGP.

सिटी पोस्ट लाइव : लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी करनेवाले होमगार्ड जवान से कान पकड़ कर उठा-बैठक करानेवाले जिस राजपत्रित कर्मचारी को प्रोन्नति दिए जाने की खबर सोशल मीडिया और मीडिया में सुर्खियां बनी है, वह पूरी तरह से अफवाह है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने वीडियो जारी कर कहा है कि  बिहार में सुशासन की सरकार है.उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में यह खबर प्रचारित की जा रही है और लोग मुझसे सवाल पूछ रहे हैं कि अररिया में जिस अधिकारी ने चौकीदार से उठक -बैठक कराई उसे इनाम दिया गया और उसका प्रमोशन हो गया .डीजीपी ने कहा कि यह पूरी तरह से अफवाह है.

डीजीपी ने कहा कि बिहार में प्रमोशन पर रोक लगी है. लिहाजा प्रोन्नति का सवाल ही नहीं है. बिहार में सुशासन की सरकार है और इसमें छोटे से लेकर बड़े जो दोषी पाए जाते हैं उन पर कार्रवाई होती है. जिस अधिकारी के बारे में कहा जा रहा है कि उसे इनाम में प्रोन्नति मिली है तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि अररिया का मामला जैसे ही प्रकाश में आया वहां के डीएम और एसपी से पूरे मामले की जांच कराई गई. अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी जांच में दोषी पाए गए.इसके बाद थाने में मुकदमा किया गया है. अब विभाग ने उस अधिकारी को वहां से स्थानांतरित कर दिया है. यह पूरी तरह से मुकम्मल कार्रवाई है, किसी को बख्शा नहीं गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.