City Post Live
NEWS 24x7

बिहार डीजीपी निकले हैं रेड जोन के प्रोटोकॉल का निरीक्षण करने और कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार डीजीपी निकले हैं रेड जोन के प्रोटोकॉल का निरीक्षण करने और कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने

सिटी पोस्ट लाइव : डीजीपी बिहार अपने पद के कद की जगह, मानवीय मूल्यों से लवरेज कर्तव्य करने की वजह से, इस कोरोना काल में, एक रियल होरो और पुरोधा के रूप में उभरे हैं ।अपने इंसानी मूल्यों से पुलिसिंग को एक नए शक्ल देने में जुटे डीजीपी,अब कोरोना के रेड जोन का ना केवल दौरा कर रहे हैं बल्कि कोरोना वारियर्स की जमकर हौसला अफजाई भी कर रहे हैं ।

जिस तरह कोविड -19 महामारी के आतंक पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र से लेकर तमाम राज्य सरकारें,हर संभव प्रयास करती नजर आ रही हैं, जिससे इस खतरनाक वायरस के संक्रमण पर विजय प्राप्त किया जा सके ।इसी कड़ी में सूबे के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय के द्वारा भी अहम भूमिका निभायी जा रही है । इनके द्वारा शुरू से ही लगातार अपने मातहतों का, किसी ना किसी तरीके से हौसला आफजाई करने का कार्य,पहले से ही किया जाता रहा है,ताकि इन कोरोना वॉरियर्स के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता रहे और वे बेहतर तरीके से मानव सेवा करते रहें ।

अब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे,बिहार के सभी रेड जोन के दौरे पर निकल पड़े हैं । इस दौरान,सबसे पहले वे आरा पुलिस लाईन का निरीक्षण किया और वहाँ का हाल-चाल जानते हुए,सभी के हौसलों को खूब बढ़ाया ।उसके बाद वे अपने गृह जिला बक्सर पहुँचे,जहाँ उन्होंने नया भोजपुर के कंटेन्मेंट जोन का बारीकियों से निरीक्षण किया । गौरतलब है कि बक्सर जिले के नया भोजपुर में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 19 मरीज,अभीतक स्वस्थ्य हो चुके हैं और अपने-अपने घर जा चुके हैं ।

निरीक्षण के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय,पूरी तरह से संतुष्ट दिखे और उन्होंने बताया की सभी कार्य शत-प्रतिशत प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है ।एन.डी.आर.एफ. की टीम और बिहार पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ डटी हुई है ।उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास हैं कि यहाँ पर कोरोना का चेन अवश्य टूट जायेगा ।उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ये संकट का समय हैं ।आपस मे प्रेम और सद्भाव के साथ रहते हुए, लॉक डाउन का पालन करें ।घर में रहिये और बिहार को बचाइये ।कोरोना संकट खत्म होने के बाद,कोरोना वॉरियर्स को कोरोना वीर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।इनके पूरे बयान को गौर से सुनें ।

वाकई बिहार को एक करिश्माई डीजीपी मिला है,जो कोरोना युद्ध में,अपने हर एक कर्मी के साथ कदमताल कर रहे हैं ।पुलिस वालों के लिए,बस एक ही टैग लाईन “यह सेवा का समय है,लोगों का दिल जीतिए”, बार-बार बोलकर,वे पुलिस वालों के साथ-साथ,आमलोगों के लिए भी रियल नायक बन गए हैं ।वे कह रहे हैं कि बिहार पुलिस की छवि बदल रही है ।

सिटी पोस्ट लाइव के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.