बोर्ड के 10 वीं के रिजल्ट से पहले हो गया बड़ा कांड ,हजारों आंसर शीट्स गायब

City Post Live

बिहार में मैट्रिक के 42 हजार स्टूडेंट्स की कापियां गायब, दो दिनों में आनेवाला है रिजल्ट

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड का और कारनामा सामने आया है.दो दिन बाद आनेवाले मैट्रिक रिजल्ट के पहले ही स्कूल से 42 परीक्षा की कापियां गायब हो गई हैं.जिस तरह से हर परीक्षा के रिजल्ट के बाद धांधली के आरोप बोर्ड पर लग रहे हैं.मैट्रिक के रिजल्ट में भी आरोप लगना   तय है.लेकिन सबसे बड़ा सवाल छात्रों के दावे के बाद उनकी उन कापियों की जांच बोर्ड कैसे कराएगा जो उसके पास अब हैं ही नहीं,गायब हो चुकी हैं.गौरतलब है कि मूल्यांकन के बाद गोपालगंज के एक स्कूल के स्ट्रांग रूम में रखे गए करीब 42 हजार स्टूडेंट्स की आंसरशीट गायब हो  गए हैं.अगर इनमे से कोई भी छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन देता है,तो दुबारा उसकी कॉपी की जांच कैसे होगी ?

सिटी पोस्ट लाईव के संवाददाता अविनाश सिंह चौहान के अनुसार गोपालगंज के एस एस बालिका इंटर स्तरीय स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने नगर थाना में कांड संख्या 265/18 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया है. इसमें विभिन्न सब्जेक्ट्स के 213 बंडल मूल्यांकित आंसरशीट के स्ट्रांग रूम से गायब होने का आरोप लगाया गया है.

स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद श्रीवास्तव के द्वारा थाने में दर्ज एफआईआर की कॉपी सिटी पोस्ट लाईव के पास है.उसके अनुसार ईद की छुट्टियों के दौरान प्राचार्य अपने घर कुशी नगर गए थे. 15 जून को सुजीत कुमार नाम के बिहार बोर्ड के एक कर्मचारी ने फोन कर  कहा कि बोर्ड ने कुछ आंसरशीट्स की मांग की है.वो अपने घर से गोपालगंज पहुंचे और आंसरशीट्स की खोजबीन शुरू किया तो पता चला कि कई आंसरशीट्स गायब हैं. बोर्ड के कुछ कर्मचारी उपलब्ध आंसर शीट्स लेकर अपने साथ चले गए .जांच पड़ताल के बाद खुलासा हुआ है कि स्ट्रांग रूम से 213 बंडल कापियां गायब  हैं. उन्होंने बताया कि विगत 5 अप्रैल को ही कापियों की जांच कर उन्हें स्ट्रांग रूम में सील कर रख दिया गया था. इसकी एक चाबी उन्हें स्कूल के कर्मी द्वारा दी गई थी.

Share This Article