City Post Live
NEWS 24x7

किशनगंज में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 13 लड़कियां 10 ग्राहक और दलाल गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी  पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार और शासन प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग की नसीहत दे रहा है.लेकिन लम्पट इस संक्रमण के खतरे में भी  धंधे वाली महिलाओं के साथ यौवन संबंध बनाने से गुरेज नहीं कर रहे. बिहार की राजधानी पटना, भागलपुर और अब किशनगंज से एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश होने की खबर आ रही है. पुलिस ने इस धंधे में शामिल 13 लड़कियों और महिलाओं को भी पकड़ा है. इनके साथ कस्टमर और दलाल भी दबोचे गए हैं. पुलिस सबसे पूछताछ कर रही है.खबर के अनुसार किशनगंज जिले के आदर्श थाना इलाके में पुलिस ने एक रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के मामले का खुलासा किया है. जिस्म व्यापार में शामिल कई लड़कियों और महिलाओं के साथ-साथ दलाल और कस्टमर को दबोचा गया है.

पुलिस ने इस दौरान देह व्यापार के दलदल में फंसी चार लड़कियों को मुक्त करवाया है. बताया जा रहा है कि इन चारों को जबरन प्रताड़ित कर देह व्यापार करवाया जा रहा था.पुलिस ने किशनगंज आदर्श थाने में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. किशनगंज पुलिस एसपी कुमार आशीष ने बताया कि, उन्हें अनैतिक देह व्यापार संचालन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने हेडक्वॉटर डीएसपी के नेतृत्व में मौके पर टीम बनाकर भेजा. गिरफ्तार 23 लोगों में तीन दलाल भी शामिल है, जिसमें से दो महिला दलाल, साथ ही, एक पुरुष दलाल मोहम्मद कैयूम शामिल है. छापेमारी के दौरान 13 महिला और दस पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए.

पुलिस कप्तान के अनुसार  मोहम्मद कैयूम अपराधकर्मी है. इसका देह व्यापार से जुड़ा कई आपराधिक इतिहास किशनगंज थाने में दर्ज है. इनके द्वारा देह व्यापार में गलत तरीके से धन अर्जित किया गया है, जिसे सीजर का प्रस्ताव भेजा जाएगा. साथ ही, उन्होंने बताया कि, देह व्यापार से जुड़े दलालों पर आगे भी नकेल कसा जाएगा.अब पुलिस देह व्यापार में शामिल अपराधियों की सम्पति कुर्क करने की कारवाई करने की तैयारी में है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.