सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में सरकार ने शराबबंदी टी लागू कर दी है लेकिन इसकी तस्करी अब तक सूबे के कई जिलों में जारी है. वहीं, इस दौरान जिलों में नशे के कारोबार की भी बढ़ोतरी हुई है. बिहार के जिले में नशे का कारोबार लगातार जारी है. इसी क्रम में खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है जहां, बड़े नशे के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मौके से करीब 900 कार्टन प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है. वहीं, इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
खबर की माने तो, इस मामले में उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र का कहना है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की सीमा से पंजाब नंबर के ट्रक में भारी मात्रा में अवैध सामान लाया जा रहा है. जिसके आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने उस रास्ते से जाने वाली हर एक गाड़ी की तलाश करनी शुरू कर दी. इसी क्रम में पंजाब नंबर के ट्रक को रोककर जब पुलिस ने उसकी सघन तलाशी की तो ट्रक में 900 कार्टन प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप जब्त किया गया.
वहीं, कफ सिरप की बरामदगी के साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने गाड़ी के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. इसकी पहचान पंजाब के मोहाली का जिगतार सिंह के रूप में हुई है. जिससे इस मामले के बारे में पूछने पर बताया कि, कफ सिरप पंजाब के चंडीगढ़ से लाई जा रही थी. इसे पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचाना था. फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.
Comments are closed.