बिहार के मुंगेर से हथियार तस्करी का बड़ा खुलासा, 13 पिस्टल व 100 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस से बचने के लिए तस्कर ले रहे हैं महिलाओं की मदद, एक महिला तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त में
सिटी पोस्ट लाइव: अवैध हथियारों के निर्माण और कारोबार के लिए देश भर में कुख्यात बिहार के मुंगेर जिले में अब महिलायें हथियार की तस्करी में अहम् भूमिका निभा रही हैं.महिलाओं को आगे कर हथियारों की तस्करी के बड़े नेटवर्क का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 7.65 एमएम की 13 पिस्टल, 13 मैगजीन और 100 जिंदा कारतूस के अलावा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. एक महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को एसटीएफ की टीम ने मुंगेर के संग्रामपुर पुलिस थाना क्षेत्र के पास से इन दोनों हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक रंजीत मंडल खगड़िया के कोलवारा का रहने वाला है, जबकि उसके साथ दूसरी महिला तस्कर साधन देवी भागलपुर के साहु परबत्ता की करने वाली है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर संग्रामपुर थाना पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से यह कार्रवाई की गई. तलाशी के दौरान थैले के अंदर भारी मात्रा में हथियार पाए गए. डीएसपी ने बताया कि जानकारी के अनुसार रंजीत मंडल महिला की आड़ में हथियार लेकर इसकी सप्लाई के लिए कहां जा रहे थे, इसकी गहनता से छानबीन की जा रही है. इसके साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन हथियार तस्करों के तार कहां से जुड़े हैं.
एसटीएफ के एसपी के अनुसार ये लोग खड़गपुर के पहाड़ी से मुंगेर की तरफ हथियार लेकर आ रहे थे. एसटीफ ने उन्हें छापेमारी के बाद पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि महिला तस्कर का प्रयोग इसलिए किया जा रहा था, ताकि पुलिस उसकी जांच न करे और हथियार आसानी ने दूसरे ठिकाने पर पहुंच जाए. अब पुलिस इसके सिंडिकेट को तलाशने में जुटी है.बताया जा रहा है कि मुंगेर के संग्रामपुर थाना पुलिस एवं एसटीएफ ने हथियारों की बड़ी डिलिवरी की सूचना के बाद संयुक्त रूप से जाल बिछाकर यह कार्रवाई की. संग्रामपुर गंगटा मुख्य मार्ग हॉस्पिटल चौक के पीछे टैक्सी स्टैंड के समीप से गिरफ्तार 45 वर्षीय महिला साधन देवी एवं 55 साल के पुरुष रंजीत मंडल के पास से बरामद थैले में से 13 पिस्टल 13 मैगजीन एवं 100 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया.
Comments are closed.